A Multi Disciplinary Approach To Vaastu Energy

NUMEROLOGY IN HINDI

Name Number Numerology in hindi (नामांक - Namank)

FOR VAASTU INTERNATIONAL COURSES - CLICK HERE

नामांक (Name Number)

अंकशास्त्र में मूलांक (जन्मांक) और भाग्यांक ज्ञात करना बेहद आसान होता है और अधिकतर सभी को मालूम भी होता है कि किस प्रकार इसे प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन नामांक को निकाल पाना सभी को नही आता और यह थोड़ा लंबा तरीका होता है. अंक शास्त्र के अनुसार नामांक का व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है. आजकल हम अनेक व्यक्तियों को को देख सकते हैं जिन्होंने अपने नामांक में परिवर्तन करके अनेक उपलब्धियों को प्राप्त किया है. बहुत से लोग नामांक के सही उपयोग द्वारा अपने जीवन में अनेक बदलाव करने का प्रयास करने में सफलता पाते हैं.

FOR VASTU NUMEROLOGY COURSES - CLICK HERE

FREE ONLINE VASTU SOFTWARE - CLICK HERE

FREE ONLINE LO SHU GRID CALCULATOR - CLICK HERE

FREE ONLINE LO SHU GRID (HINDI) CALCULATOR - CLICK HERE

FREE ONLINE CHINESE ASTROLOGY SOFTWARE - CLICK HERE

FREE ONLINE HINDI NUMEROLOGY CALCULATOR - CLICK HERE

FREE ONLINE NAME NUMEROLOGY CALCULATOR - CLICK HERE

FREE ONLINE DESTINY NUMBER CALCULATOR - CLICK HERE

FREE ONLINE KUA NUMBER CALCULATOR - CLICK HERE

FREE ONLINE TATOT CARD SOFTWARE - CLICK HERE

FREE ONLINE INDIAN ASTROLOGY SOFTWARE - CLICK HERE

FREE ONLINE DAILY PANCHANG CALCULATOR - CLICK HERE

FREE ONLINE LAL KITAB PRASHNAVALI - CLICK HERE

FREE ONLINE NAKSHATRA AND RASHI CALCULATOR - CLICK HERE

अंकशास्त्री व्यक्ति के दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिये भी नामांक का सहारा लेते हैं. अक्सर समाचार पत्रों में तथा टेलीविजन पर भविष्यवाणी करने वाले अंकशास्त्री भी ये बताते हुए देखे जा सकते हैं कि कई जाने माने लोग या प्रमुख हस्तियां अपने नाम में कुछ बदलाव कर नामांक बदल देते हैं जिसके प्रभाव स्वरूप उन्हे सफलता या सुख प्राप्त हुआ है. अत: हम प्रयास करते हैं कि किस प्रकार नामांक की गणना कैसे की जाती है ?

नामांक की गणना अंग्रेजी के अक्षरों को दिये गये अंकों के आधार पर ही की जाती रही है. आज भी लगभग सभी अंकशास्त्री नामांक की गणना इसी प्राचीन तरीके से करते हैं. नामांक कि गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है, इनमें से किसी ने नौ अंक को स्थान दिया तो किसी ने स्थान नहीं दिया. नामांक जीवन में आवश्यक बदलाव ला सकते हैं और हमारे जीवन को आशावादी दिशा प्रदान कर सकते है. इनके द्वारा हमें सफलता की दिशा मिलती है.

जीवन में नाम का बहुत महत्व होता है नाम से ही हमारी पहचान होती है. नाम का महत्व खुद ब खुद दृष्टिगत होता है, तथा नाम रखने की विधि को संस्कार कर्म में रखा जाता है और इसमें जातक के जन्म नक्षत्र पर आधारित नाम रखने का प्रयास किया जाता है. कुछ स्थानों पर हम यह भी देखते हैं कि किसी व्यक्ति का नाम तो उचित होता है. लेकिन फिर भी सफलता पाने में उसे बहुत संघर्ष करना पड़ता या उसे वह सफलता मिल ही नहीं पाती, ऐसे समय में अंक ज्योतिष या अंक शास्त्र द्वारा हम नाम में कुछ परिवर्तन करके उस नाम का महत्व एवं प्रभाव और भी अधिक बढा़ सकते हैं.

नाम के अंकों अर्थात नामांकों को घटा या बढ़ाकर उपयोग में लाने से उचित एवं उपयुक्त लाभ प्राप्त हो सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति के नामांक का ग्रह उसके मूलांक, भाग्यांक का शत्रु होता है तो उस नाम को बदलने कि आवश्यकता होती है. नाम के आगे अथवा पीछे कुछ अक्षरों को जोड़ घटाकर नामांक को उसके भाग्यांक तथा मूलांक के साथ ताल मेल स्थापित करके उसे  लाभकारी बनाया जा सकता है.

देखा जाए तो कुछ अंक किसी निश्चित अंक के मित्र व कुछ शत्रु होते हैं. यदि नामांक, भाग्यांक व मूलांक के शत्रु अंक का होगा तो सफलता नहीं मिलेगी इसलिए नामांक का मूलांक व भाग्यांक से बहुत आवश्यक होता है.

नामांक गणना (Calculation of Namank)

नामांक में दिर गए अंकों के आधार पर हम किसी भी व्यक्ति, स्थान इत्यादि का नामांक प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर- अनिल कुमार के नाम का नामांक प्राप्त करना होतो वह इस प्रकार होगा.

A N I L        K U M A R

1 5 1 3        2 6 4 1 2

1+5+1+3=10,  2+6+4+1+2=15

10+15=25

2+5=7   इस प्रकार इस व्यक्ति का नामांक 7 बनता है.

अंग्रेजी के अक्षर

कीरो पद्धति

सेफेरियल पद्धति

पाइथागोरस पद्धति

A

1

1

1

B

2

2

2

C

3

2

3

D

4

4

4

E

5

5

5

F

8

8

6

G

3

3

7

H

5

8

8

I

1

1

9

J

1

1

1

K

2

2

2

L

3

3

3

M

4

4

4

N

5

5

5

O

7

7

6

P

8

8

7

Q

1

1

8

R

2

2

9

S

3

3

1

T

4

4

2

U

6

6

3

V

6

6

4

W

6

6

5

X

5

6

6

Y

1

1

7

Z

7

7

8

नामांक 1 (Impact of Namank 1 on Your Life)

नामांक की गणना अंग्रेजी के अक्षरों को दिये गये अंकों के आधार पर ही की जाती रही है. व्यक्ति के नाम के अक्षरों के कुल योग से बनने वाले अंक को नामांक कहा जाता है. नामांक गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है, नामांक को सौभाग्य अंक भी कहते हैं. यह नम्बर परिवर्तनशील हो सकता है. हम ऐसे अनेक लोगों को देख सकते हैं जिन्होंने अपने नाम में बदलाव करके उचित नामांक प्राप्त किया और सफलताओं को प्राप्त किया अत: हम इस नामांक में अनेक बदलाव कर सकते हैं जिस कारण इसे परिवर्तनशील भी कहा गया है.

अपना नामांक जानने के लिये सर्वप्रथम नाम English मे लिखें. जैसे किसी व्यक्ति का नाम रवि है तो इसे अंग्रेजी में RAVI लिखेंगे अब इसके बाद नीचे दिये गये क्रम से इन Alphabate के नम्बर को लिख कर अंक जोड़ें. R = 2, A = 1 , V = 6, I = 1. अब इन अंकों को जमा करें = 2 + 1 + 6 + 1 = 10

कुल योग = 1 है,  अत: आपका नामांक 1 बनता है.

नामांक - 1 गुण विशेषता (Behaviour and Qualities of Namank 1)

नामांक 1 वाले जातक के स्वभाव में सहनशील का गुण देखा जा सकता है नामांक 1 वाले व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों मे भी निरंतर संघर्ष करते रहने की चाह रखते हैं अपने इसी गुण के कारण वह सफलता भी प्राप्त कर लेते हैं. नामांक 1 वालों में नेतृत्व का गुण जन्म-जात होता है. इस कारण यह लोग समाज में अपनी एक मुख्य भूमिका निभाते हैं और सभी को एक साथ ले कर चलने का प्रयास करते हैं.

नामांक एक वाले जातक समाजिक दृष्टि से विश्वस्त व्यक्ति होते हैं . नामांक एक वाले अपने निश्चयों पर अडिग रहते हैं. लोग इनपर विश्वास भी करते हैं और इनका सम्मान भी करते हैं. यह जब कोई कार्य करने का विचार करते हैं तो उसे पूरी तरह से निभाने का प्रयास भी करते हैं. यह आसानी से अपने मार्ग से विचलित नहीं होते हैं तथा कोई इन्हें इनके निश्चय से डिगा नही सकता.

नामांक 1 अंक वाले चाहे कोई भी व्यवसाय अपनाएं उसमें सफलता अवश्य प्राप्त करते हैं. अपने कार्यों को लगन और निष्ठा द्वारा पूरा करते हैं बाधाओं से विचलित नही होते. अपने लक्ष्य के प्रति सदा सचेष्ट रहते हैं, इनका लक्ष्य निश्चित होता है.

सफलता के शिखर को छूने की इनकी महत्वाकांक्षा उच्च होती है. कोई भी नौकरी या व्यापार करें अपने साहस एवं कौशल से उसमें आगे बढते हैं.

नामांक 1 लोग साज-सज्जा पसंद करते हैं इन्हें सुन्दर और सुरुचिपुर्ण जीवन जीना अच्छा लगता है यह लोग साज सजावट, श्रृंगार प्रिय होते हैं. अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाने का प्रयास भी करते हैं. अस्त व्यस्त जीवन शैली व फुहड़पन इन्हें अच्छा नही लगता. इसके अतिरिक्त नामांक 1 वालों को खाने पीने का शौक़ भी खूब होता है. सौंदर्य प्रेमी और कला पसंद होने के साथ-साथ, साफ सफाई इन्हें विशेष प्रिय है.

नामांक 1 वाले व्यक्ति स्वतंत्र व्यक्तित्व के होते हैं. रोक टोक तथा बंदिशों को यह पसंद नही करते. नामांक एक वाले अपने परिश्रम द्वारा खूब धन कमाते हैं और साथ ही साथ खर्च भी खूब करते हैं. इस कारण इनको धन संग्रह करने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.

नामांक 1 के जातक चाटुकारिता और खुशामद से दूर रहते हैं. दो टूक बात करना इनका स्वभाव होता है. इनमें मित्र बनाने की बेहतरीन कला होती है. लोग इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते. यह लोग स्वभाव से हसंमुख तथा आकर्षक होते हैं.

नामांक एक सदैव नवीनता की खोज मे लगे रहते हैं. नया करना इनको अच्छा लगता है तथा नई और विलक्षण वस्तुओं कि चाह इनमें समाई होती है. नामांक 1 वाले महत्वाकांक्षी भी खूब होते हैं, निश्चय लेने मे दक्ष होते हैं कोई भी निर्णय तुरंत लेते हैं.

नमांक 1 वालों के लिए सावधानियां (Warnings for People with Namank 1)

1. नामांक एक वालों को हठ और निरंकुशता से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए अपनी नेतृत्व की चाह को दूसरों पर थोपने से बचें. क्योंकि इस कारण लोग आपसे दूरी बना सकते हैं. व्यर्थ के दिखावों तथा अप-व्यय से भी दूर रहने का प्रयास करें नही तो आर्थिक तकलीफ़ तथा धन की कमी सहनी पड़ सकती है.

नामांक 2 (Impact of Namank 2 on Your Life)

नामांक को सौभाग्य अंक भी कहते हैं. आज लगभग सभी अंकशास्त्री नामांक की गणना इसी प्राचीन तरीके से करते हैं. नामांक कि गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है, इनमें से किसी ने नौ अंक को स्थान दिया तो किसी ने स्थान नहीं दिया.

आज हम ऐसे अनेक लोगों को देख सकते हैं जिन्होंने अपने नाम में बदलाव करके उचित नामांक प्राप्त किया और सफलताओं को प्राप्त किया अत: हम इस नामांक में अनेक बदलाव कर सकते हैं जिस कारण इसे परिवर्तनशील भी कहा गया है. व्यक्ति के नाम के अक्षरों के कुल योग से बनने वाले अंक को नामांक कहा जाता है.

अपना नामांक जानने के लिये सर्वप्रथम आप अपना नाम English मे लिखें. मान लें कि आपका नाम मोनिका है. इसे Monika लिखें. इसके बाद नीचे दिये गये पंक्ति से इन Alphabate के नम्बर को लिख कर एकल अंक तक जोड़ें.

M = 4, O = 7 , N = 5, I = 1, K = 2 , A = 1

अब इन अंकों को  जोड़ें = 4 + 7 + 5 + 1 + 2 + 1 = 20

2 + 0 = 2

कुल योग = 2 अत: आपका नामांक 2 है.

स्वाभावगत गुण विशेषता (Behaviour and Qualities of Namank 2)

नामांक 2 वाले जातकों में सहृदय के गुण विद्यमान होते हैं. इस नामांक के व्यक्ति का स्वभाव शांत, सहिष्णु, कल्पनाशील होता है. नामांक 2 वाले सरल हृदय के छल कपट से दूर रहने वाले होते हैं. कलात्मक तथा रोमांटिक  प्रवृत्ति के होते हैं.

नामांक 2 वाले लोग नामांक 1 वालों की ही भांति अनुवेषक तथा खोजी प्रवृति के होते हैं और नए विचारों को जानने की जिज्ञासा भी खूब होती है. किंतु यह अपने विचारों को 1 नामांक वालों की भांति क्रियांवित नही कर पाते है. मन से चंचल होने के कारण स्थाई होने का भाव कम ही होता है.

नामांक 2 वालों में शारीरिक कार्य करने से ज्यादा बौद्धिक कार्य करने की चाह रहती है जो अधिक परिलक्षित होती है. नामांक दो वाले व्यक्ति सभ्य, सुशील, मृदुभाषी होते हैं और लोग भी इनके इस व्यक्तित्व से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते. नामांक दो वाले मित्र भी जल्द ही बना लेते हैं सभी इनके सच्चे दिल के कायल होते हैं. इनके मित्रों की संख्या भी अच्छी ख़ासी होती है.

नामांक 2 वालों में दूसरे के मन के भेद को जान लेने की अदभुत क्षमता होती है. इसी के साथ इन्हें किसी न किसी का साथ हमेशा चाहिए होता है अकेलापन इन्हें पसंद नही आता. अत्यधिक कल्पनाशील होते हैं इनमें आत्मविश्वास की कमी होती है और थोड़ी थोड़ी देर मे ही इनके विचारों मे परिवर्तन होते रहते हैं.

सावधानी (Precautions)

नामांक 2 वालों को अपनी कुछ कमियों को दूर करने का प्रयास भी करना चाहिए. इन्हें अपने विचारों और योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए स्थिरता को अपनाना चाहिए. नामांक 2 वाले अत्यधिक संवेदनशील होते हैं. यदि इन्हें उचित माहौल ना मिलें तो ये शीघ्र निराश हो जाते है. अत: अपनी इस कमी को दूर करने का प्रयास करें.

नामांक 2 वाले व्यक्तियों को ध्यान देना चाहिए की वह जो भी कार्य करें उसे पूरा अवश्य करें तभी सफलता प्राप्त होगी. मन को  विचलित होने से रोकें एक काम मे मन लगाने का प्रयास करें. भावुकता से बचें, उतावलापन छोड़ें तथा आत्मविश्वास को बढ़ाएं.

नामांक 3 (Impact of Namank 3 on Your Life)

नामांक की गणना अंग्रेजी के अक्षरों को दिये गये अंकों के आधार पर ही की जाती रही है. अंकशास्त्री नामांक की गणना इसी तरीके से करते हैं. नामांक कि गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है, नामांक जीवन में आवश्यक बदलाव ला सकते हैं और हमारे जीवन को आशावादी दिशा प्रदान कर सकते है. इनके द्वारा हमें सफलता की दिशा मिलती है.

अपना नामांक जानने के लिये सर्वप्रथम आप अपना नाम अंग्रेजी में लिखें. मान लें कि आपका नाम राहुल है. इसे अंग्रेजी में RAHUAL लिखें. इसके बाद नीचे दिये गये क्रम अनुसार इन Alphabate के नम्बर को लिख कर अंकों को जोड़ें.

R = 2, A = 1, H = 8, U = 6, A = 1, L = 3

अब इन अंकों को जमा करें = 2 + 1 + 8 + 6 + 1 + 3 = 21

2 + 1 = 3

कुल योग = 3 बनता है, अत: आपका नामांक 3 होगा.

नामांक 3 की स्वभावगत विशेषताएँ (Behaviour and Qualities of Namank 3)

नामांक 3 को अंक शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस नामांक वाले व्यक्ति साहसी और महत्वाकांक्षी होते हैं. इस नामांक वालों की अपने मूलांक वालों से अच्छी मित्रता होती है तथा यही अंक इनके लिये लाभदायक भी रहता है.

नामांक 3 के व्यक्तियों का स्वभाव सरल, स्पष्ट होता है इनमें साहस और महत्वाकांक्षा का अदभुत संगम देखा जा सकता है. अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए नामांक 3 वाले व्यक्ति खूब प्रयत्न करते हैं तथा सफलता के उच्च शिखर को पाने के लिए प्रयासरत रहते हैं.

नामांक 3 वाला जातक जो भी कार्य-क्षेत्र चुनता है उसमें वह उच्च शिखर तक पहुँचता है. विश्वसनीयता तथा उत्तरदायित्व से युक्त कामों को करने में यह लोग पूर्ण निष्ठा का पालन करते हैं. लोग इनकी ईमानदारी और सच्चाई से बहुत प्रभावित होते हैं. कर्तव्य-पालन के प्रति यह लोग बहुत ही निष्ठावान होते है तथा यह सभी के समक्ष अच्छा स्थान पाते हैं.

नामांक तीन वाले लोग अधिकतर किसी के भी अधीन कार्य करना पसंद नहीं करते. वह अपने कामों में किसी और का हस्तक्षेप सहन नहीं कर पाते. अपने कार्यों को अपनी ज़िम्मेदारी के साथ पूर्ण क्षमता से निभाने का प्रयास करने की चाह रखते हैं. यह लोग हमेशा उच्च कार्यों तथा बेहतरीन कार्य करने की इच्छा रखते हैं तथा ऊँचे पदों को पाने की चाह रखते हैं.

नामांक 3 वालों को मान सम्मान तथा सामाजिक मर्यादा का ख्याल रहता है. नामांक तीन वाले व्यक्ति दूरदर्शी, गहन चिंतन वाले होते हैं. इनके मन की बात को जान पाना सरल नही होता. अपने कार्यों को दृढ़तापूर्वक करने का प्रयास करते हैं. सोच समझ कर काम करते हैं. नामांक 3 वाले अच्छे मित्र बनते हैं.

नामांक 3 वालों के नकारात्मक पहलू (Negative Qualities of Namank 3)

नामांक 3 वाले व्यक्ति बहुत स्वाभिमानी होते हैं इन्हें किसी प्रकार कि मदद या एहसान लेना अच्छा नहीं लगता. नामांक तीन वालों में एकाधिकार की प्रवृत्ति भी देखी जा सकती है तथा पूर्ण रूप से स्वतंत्र होना अपने पर प्रतिबंध या आनाकानी इन्हें पसंद नहीं इस कारण यह शीघ्र क्रोधित भी हो जाते हैं.

नामांक तीन वाले यदि सफलता शीघ्र न प्राप्त कर सकें या इनकी महत्वकांक्षाएं पूरी न हो सकें तो यह जल्दी निराश हो जाते हैं. इनके इस व्यवहार से लोग इन्हें गलत समझ सकते हैं अत: नामांक 3 वालों को इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.

नामांक 4 (Impact of Namank 4 on Your Life)

नामांक की गणना अंग्रेजी के अक्षरों को दिये गये अंकों के आधार पर की जाती रही है. नामांक कि गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है, इनमें से किसी ने नौ अंक को स्थान दिया तो किसी ने स्थान नहीं दिया. आज भी लगभग सभी अंकशास्त्री नामांक की गणना इन्हीं प्राचीन तरीकों से करते आ रहे हैं. नामांक जीवन में आवश्यक बदलाव ला सकते हैं और हमारे जीवन को आशावादी दिशा प्रदान कर सकते है.

अपना नामांक जानने के लिये सर्वप्रथम आप अपना नाम English मे लिखें . मान लें कि आपका नाम प्रभा है है. तो अब इस नाम को अंग्रेजी में Prabha  लिखें. इसके बाद नीचे दिये गये पंक्ति से इन Alphabate के नम्बर को लिख कर सभी अंक जोड़ें.

P = 8, R = 2, A = 1, B = 2, H = 8, A = 1.

अब इन अंकों को  जोड़ें  8 + 2 + 1 + 2 + 8 + 1= 22

कुल योग 4 बनता है, अत: आपका नामांक 4 होगा.

किसी व्यक्ति का नामांक यदि अनुकूल नही है तो अंक ज्योतिष या अंक शास्त्र द्वारा हम नाम में कुछ परिवर्तन करके उस नाम का महत्व एवं प्रभाव और भी अधिक बढा़ सकते हैं. इस प्रकार नामांक उस व्यक्ति के अनुकूल हो सकता है.

नामांक 4 गुण विशेषता (Qualities of Namank 4)

नामांक 4 वाले स्वभाव से संवेदनशील होते है इस कारण इन्हें कोई बात जल्द ही छू जाती है. कब कौन सी बात पर इनकी भावनाओं को ठेस पहुँचे यह जान पाना कठिन होता है. नामांक 4 वाले भीड़ में भी अपने आपको अकेला महसूस करते हैं .

नामांक अंक 4 वाले व्यक्ति हर बात को विपरीत पक्ष से देखते हैं .किसी प्रकार के वाद विवाद मे या  बहस,  परिचर्चा मे यह े विरोधी रुख अपनाते है या अपना मत दोनो पक्षों के समान ही रखते हैं. नामांक चार वाले झगड़ालु प्रवृत्ति के नही होते है किंतु अपने कार्यों द्वारा यह दूसरों को अपना विरोधी बना लेते हैं तो कुछ ऐसे शत्रु भी बना लेते हैं जो चोरी छुपे इनका विरोध करते हैं.

नामांक चार वालों का शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है. यह लोग परिश्रम भी खूब करते हैं अपने इसी परिश्रम के द्वारा यह धन भी खूब कमाते हैं. धन का संग्रह करना इनके लिए बहुत कठिन होता है क्योंकि नामांक 4 वाले खुले हाथों से खर्च करते हैं अपव्ययी होते हैं इस कारण धन की हानि भी उठानी पड़ सकती है.

नामांक 4 वाले प्रत्येक वस्तु को एक अलग ही दृष्टिकोण से देखते है. नामांक चार वाले व्यक्तियों का जीवन समाज सुधारक जैसा होता है. यह अपने कार्यों द्वारा प्रचलित रुढ़ियों को समाप्त करने का प्रयास भी करते हैं. नामांक चार वाले किसी भी कार्य को बहुत सोच समझ कर करने क प्रयास करते हैं. नामांक चार वालों के मित्र भी इन्ही के जैसे होते हैं. सूर्य से प्रभावित लोगों से इनकी अच्छी मित्रता होगी.

नामांक 4 वाले अपने हृदय के रहस्यों को आसानी से किसी के समक्ष नहीं प्रकट होने देते हैं. इनके जीवन परिवर्तन जल्दी जल्दी होते हैं जो आसानी से समझ नहीं आते कब क्या होगा यह पता नहीं चलता. जब इन्हें क्रोध आता है तो बहुत ज्यादा आता है लेकिन जल्द ही शांत भी हो जाता है.

नामांक 4 वालों के लिए सावधानियां (Warnings for People with Namank 4)

नामांक चार वालों में निर्णय लेने की क्षमता अच्छी नही होती है. किसी भी चीज का निर्णय लेने मे प्राय: बहुत समय लेते हैं. नामांक 4 वाले कई बार लोभी या कृपण भी बन जाते हैं तथा अन्य जन को हानि पहुँचा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने का प्रयास भी करते हैं परंतु इन्हें अपनी गलती का जल्द अहसास हो जाता है और पछतावा भी करते हैं.

क्रोध की अधिकता के कारण लोग इन्हें झगड़ालु समझ बैठते हैं अत: नामांक 4 वालों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. नामांक चार वालों को आय से अधिक व्यय नहीं करना चाहिए अपव्ययी होने से बचें नहीं तो आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ सकता है. दूसरों पर भरोसा रखना सीखें तथा स्वतंत्र निर्णय लेने का प्रयास करें.

नामांक 5 (Impact of Namank 5 on Your Life)

नामांक की गणना अंग्रेजी के अक्षरों को दिये गये अंकों के आधार पर ही की जाती रही है. आज भी अंकशास्त्री नामांक की गणना इसी प्राचीन तरीके से करते हैं. नामांक कि गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है.

अपना नामांक जानने के लिये सर्वप्रथम आप अपना नाम अंग्रेजी (English )में लिखें.जैसे यदि किसी व्यक्ति का नाम दिव्या दत्ता है तो इस नाम को अंग्रेजी में DIVYA DUTTA लिखें. इसके पश्चात इन अंग्रेजी के नंबरों को लिखें और जमा करें.

D = 4, I = 1, V = 6, Y = 1, A = 1

D = 4, U = 6, T = 4, T = 4, A = 1

अब इन नामांक अंकों को जमा करें

4 + 1 + 6 + 1 + 1 = 13 , 1 + 3 = 4

4 + 6 + 4 + 4 + 1 = 19 , 1 + 9 = 10 , 1 + 0 = 1

4 + 1 = 5

कुल योग = 5  बनता है, अत: आपका नामांक 5 होगा.

अंक ज्योतिष या अंक शास्त्र द्वारा हम नाम में कुछ परिवर्तन करके उस नाम का महत्व एवं प्रभाव और भी अधिक बढा़ सकते हैं. किसी व्यक्ति का नामांक यदि अनुकूल नही है तो उसके नाम के अंकों में घटा जोड़ करके नामांक को परिवर्तित कर सकते हैं, और इस प्रकार नामांक उस व्यक्ति के अनुकूल हो सके.

नामांक 5 की गुण विशेषताएँ (Qualities of Namank 5)

नामांक 5 विलक्षण प्रतिभा और सुझबुझ वाला अंक है. इस नामांक से प्रभावित व्यक्ति में सौम्य ,विचारवान ,बुद्धिमान विनोद-प्रिय होने जैसे गुण देखे जा सकते हैं. इस नामांक के जातक भौतिक सुखों को भोगते हैं. नामांक 5 से प्रभावित व्यक्ति तर्कशास्त्र में अच्छे तथा सफल व्यापारी बनते हैं.

नामांक 5 वाला व्यक्ति कार्य को अपने अनुसार करने का प्रयास करते हैं यह लोग काम को अपने ही ढंग से सोचते हैं. अपनी एक विचारधारा के अनुसार कार्य करते हैं. इसी कारण व्यापार जैसे कामों से जुड़ने पर उसमें सफलता अवश्य प्राप्त करते हैं. जोखिम उठाने के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं इस कारण सफलता भी प्राप्त करते हैं.

नामांक 5 वाले जातक का बौद्धिक स्तर काफी अच्छा होता है. शारीरिक कार्यों से ज्यादा दिमागी कार्यों से संबंधित काम इन्हें ज्यादा अच्छा लगता है ज्ञान प्राप्ति तथा उनसे जुड़े कामों के प्रति अधिक झुकाव होता है. इस कारण नामांक 5 वाले व्यक्ति चिंतित या तनाव ग्रस्त अधिक रहते हैं व इनमें उत्तेजना बनी रहती है.

नामांक पांच वालों में निर्णय लेने की अच्छी क्षमता होती है. नवीन विचारों को अपनाते हैं तथा जिस भी किसी काम की ज़िम्मेदारी स्वयं पर लेते हैं उसे पूर्णता के साथ निभाने का प्रयास भी करते हैं फिर उसमें चाहे कोई भी जोखिम क्यों न हो.

नामांक पांच वाले व्यक्ति परिश्रम पूर्ण कार्य करने से बचते हैं. किसी भी कठिनाई मे या मुसीबत से यह जल्द ही उबर आते हैं मन से चंचल भी होते हैं.

इनके विचार द्रुतगामी होते है किसी भी बात का निर्णय ये तुरंत कर लेते हैं तथा कार्य को शीघ्रता के साथ करते हैं .नामांक 5 वालों का किसी एक कार्य मे मन नही रमता इस कारण यह लोग एक साथ कई कार्य करते देखे जा सकते हैं.  नामांक 5 वाले जल्द से धन कमाने की चाह रखते हैं और इन्हें धन भी अनेक कामों से प्राप्त होता है.

नामांक 5 वालों के लिए सावधानियां (Warnings for People with Namank 50

नामांक 5 वाले लोग ऐसे कार्य करने मे विश्वास रखते हैं जिसमें धन-लाभ जल्दी से हो सके अत: इस बात पर ध्यान दें कि जो भी कार्य करें वह सोच समझ कर करें ताकी हानी न उठानी पड़े. शीघ्र क्रोधित हो जाते है, किसी बात को सहन नही कर पाते है.

चिंतन मनन अधिक करने के कारण तनाव या सिरदर्द जैसी दिमागी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इनके स्वाभाव मे दृढ़ता देखी जा सकती है या यदि यह किसी बात पर अड़ जाएं तो कोई भी इनके विचार को नही बदल सकता.

नामांक 6 (Impact of Namank 6 on Your Life)

नामांक जीवन में बदलाव ला सकता हैं और हमारे जीवन को आशावादी दिशा प्रदान कर सकता है. नामांक की गणना अंग्रेजी के अक्षरों को दिये गये अंकों के आधार पर की जाती रही है. नामांक कि गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है. आज भी लगभग सभी अंक-शास्त्री नामांक की गणना इन्हीं प्राचीन तरीकों से करते आ रहे हैं.

नामांक जानने के लिये सर्वप्रथम अपने नाम को English मे लिखें . जैसे किसी व्यक्ति का नाम मोनिका निहलानी है. तो इस नाम को अंग्रेजी में monika nihalani लिखें. अब इन alphabate के नम्बर को लिख कर सभी का योग करें जो इस प्रकार होगा.

M = 4, O = 7, N = 5, I = 1, K = 2, A = 1

N = 5, I = 1, H = 5, A = 1, L = 3, A = 1, N = 5, I = 1.

इन अंको को जमा करें.

4 + 7 + 5 + 1 + 2 + 1 =  20

5 + 1 + 5 + 1 + 3 + 1 + 5 + 1 = 22.

20 = 2 + 0 = 2

22 = 2 + 2 = 4

कुल योग 4 + 2 = 6 इस प्रकार इस व्यक्ति का नामांक 6 है. किसी व्यक्ति का नामांक यदि अनुकूल नही है तो अंक ज्योतिष या अंक शास्त्र द्वारा हम नाम में कुछ परिवर्तन करके उस नाम का महत्व एवं प्रभाव और भी अधिक बढा़ सकते हैं.

नामांक 6 की स्वभाव एवं गुण (Behaviour and Qualities of Namank)

नामांक 6 अंक वालों के व्यक्तित्व में एक अदभुत सा आकर्षण होता है. इनके चुम्बकीय गुणों के कारण लोग इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते. नामांक 6 के लोग दूसरे व्यक्तियों को अपनी ओर आकृष्ट कर लेते है. यह लोग प्रेम करने में बहुत व्यवहार कुशल होते हैं. इन्हें सभी सुन्दर वस्तुओं से प्यार होता है. सुंदरता के प्रति इनमें स्वभाविक आकर्षण होता है.

नामांक 6 वालों में रोमांटिकता का भाव तो रहता ही है साथ ही साथ सौन्दर्य के प्रति प्रेम होता है. सुन्दर साज- सामान का इन्हेबहुत शौक होता है. नामांक 6 वालों को कलापूर्ण चीजों से प्रेम होता है इन्हें फुहड़पन पसन्द नही होता, नामांक छ वाले मित्र बनाने में अच्छे होते हैं. इनके मन का रहस्य जानना बहुत मुश्किल है.

नामांक छ वाले स्वाभाव से चंचल होते हैं. किसी एक विषय पर अधिक देर तक विचार नही कर सकते. परिवर्तन इन्हें पसंद आता है. नामांक 6 वाले व्यक्तियों को घूमना - फिरना बहुत पसंद होता है. भ्रमण संबंधी कार्यों में इन्हें सफलता भी प्राप्त होती है.

नामांक 6 वाले प्रेम में निष्ठा का भाव रखते हैं. यह जिन्हें भी प्रेम करते हों उनके लिये सर्वत्र त्याग भावना रखते हैं. नामांक छ वालों में खुले हाथों से खर्च करने की आदत भी खूब होती है जिस कारण इन्हें धन संग्रह करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

नामांक 6 वालों को अकेले रहना पसंद नही होता इन्हें किसी न किसी की आवश्यकता होती ही है. नामांक सजना संवरना आपको अच्छा लगता है. नामांक छ वालों को क्रोध भी बहुत आता है. यह किसी प्रकार का विरोध सहन नही कर पाते. नामांक 6 वाले किसी भी योजना को करने में दृढ़ होते है.

सावधानी (Precautions)

नामांक 6 वाले जिस भी कार्य के विरुध हो जाते है उसे अपना नहीं पाते और विरूध ही रहते हैं. नामांक छ वालों को किसी भी नशे की आदत से बचना चाहिए. इन्हें उतावलेपन से दूर रहना चाहिए. हर बात पर बेकार मे ना अड़े दूसरों के विचारों को भी सुनने का प्रयास करें.

नामांक 7 (Impact of Namank 7 on Your Life)

जीवन में नाम का बहुत महत्व होता है नाम से ही हमारी पहचान होती है. नाम का महत्व खुद ब खुद दृष्टिगत होता है, तथा नाम रखने की विधि को संस्कार कर्म में रखा जाता है और इसमें जातक के जन्म नक्षत्र पर आधारित नाम रखने का प्रयास किया जाता है. कुछ स्थानों पर हम यह भी देखते हैं कि किसी व्यक्ति का नाम तो उचित होता है. लेकिन फिर भी सफलता पाने में उसे बहुत संघर्ष करना पड़ता या उसे वह सफलता मिल ही नहीं पाती, ऐसे समय में अंक ज्योतिष या अंक शास्त्र द्वारा हम नाम में कुछ परिवर्तन करके उस नाम का महत्व एवं प्रभाव और भी अधिक बढा़ सकते हैं.

नामांक की गणना अंग्रेजी के अक्षरों को दिये गये अंकों के आधार पर ही की जाती रही है. आज भी लगभग सभी अंकशास्त्री नामांक की गणना इसी प्राचीन तरीके से करते हैं. नामांक कि गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है,

नामांक में दिर गए अंकों के आधार पर हम किसी भी व्यक्ति, स्थान इत्यादि का नामांक प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर- अनिल कुमार के नाम का नामांक प्राप्त करना हो तो वह इस प्रकार होगा.

A N I L        K U M A R

1 5 1 3        2 6 4 1 2

1 + 5 + 1  + 3 = 10,  2 +  6 + 4 + 1 + 2 = 15

1 + 0 = 1

1 + 5 = 6

1 + 6 = 7   इस प्रकार इस व्यक्ति का नामांक 7 बनता है.

नामांक 7 की स्वभावगत विशेषताएँ (Behaviour and Qualities of Namank 7)

नामांक 7 वाले व्यक्ति संतोष प्रवृत्ति के एवं सहिष्णु व्यक्ति होते है. इनका व्यक्तित्व सामान्य व्यक्तियों से अलग होता है तथा  लोग इनसे जल्द ही प्रभावित भी हो जाते हैं. इनके स्वभाव में चंचलता का भाव रहता है. यह हर बात में परिवर्तन देखना चाहते हैं.

नामांक 7 वालों में रहस्यात्मकता का समावेश रहता है. यह लोग भाग्यशाली होते है. नामांक सात वाले धन के प्रति अधिक आकर्षित नही होते हैं. जीवन के भौतिक पदार्थों की ओर यह समभाव ही रखते हैं.

नामांक 7 वाले अपने विचारों द्वारा अनेक परिवर्तन करने का प्रयास करते हैं. धार्मिक आडंबरों से दूर रहते हैं तथा रूढ़िवादी विचारों से दूर रहने का प्रयास करते हैं और इन्हें बदलने की इच्छा रखते हैं.

नामांक सात वाले स्वतंत्र प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हैं. विचारों की नवीनता इन्हें लेखक, या अच्छे पत्रकार बना सकती है.  नामांक सात वालों में रहस्यात्मकता तथा अतिन्द्रिय ज्ञान भी होता है, इस कारण यह दूसरों के मन की बात को जल्द ही समझ जाते हैं.

नामांक  7 वालों का झुकाव गूढ़ रहस्यों की ओर रहता  है. मौलिक विचारधारा के कारण इनकी सोचने की क्षमता अच्छी होती है. यह लोग दार्शनिक या उच्च विचारक बन सकते हैं.

नामांक 7 वालों के लिए सावधानियां (Warnings for Name Number 7)

नामांक 7 वालों को अपने विचारों पर स्थिर रहने की आवश्यकता है. किसी अन्य कि सलाह से बेहतर है की यह स्वयं की सोच पर क्रियांवित रहें.  अत्यधिक क्रोध और भावुकता पर नियंत्रण रखें. बदलाव अच्छा होता है किंतु जल्दी जल्दी परिवर्तन चाहना उचित नहीं है. धन संग्रह करने का प्रयास करें.

नामांक 8 (Impact of Namank 8 on Your Life)

नामांक ज्योतिष एक महत्वपूर्ण विद्या है, जिसके माध्यम से व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है. नामांक ज्योतिष में अंकों के माध्यम द्वारा गणित के नियमों का व्यवहारिक उपयोग करके मनुष्य के विभिन्न पक्षों, उसकी विचारधारा , जीवन के विषय इत्यादि का विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाता है.

नाम का महत्व खुद ब खुद दृष्टिगत होता है, तथा नाम रखने की विधि को संस्कार कर्म में रखा जाता है और इसमें जातक के जन्म नक्षत्र पर आधारित नाम रखने का प्रयास किया जाता है. कुछ स्थानों पर हम यह भी देखते हैं कि किसी व्यक्ति का नाम तो उचित होता है. लेकिन फिर भी सफलता पाने में उसे बहुत संघर्ष करना पड़ता या उसे वह सफलता मिल ही नहीं पाती, ऐसे समय में अंक ज्योतिष या अंक शास्त्र द्वारा हम नाम में कुछ परिवर्तन करके उस नाम का महत्व एवं प्रभाव और भी अधिक बढा़ सकते हैं.

नामांक कि गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है,नामांक में दिर गए अंकों के आधार पर हम किसी भी व्यक्ति, स्थान इत्यादि का नामांक प्राप्त कर सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर- यदि किसी नाम रामा है तो इस नाम का नामांक प्राप्त करना हो तो वह इस प्रकार होगा.

RAMA

R = 2, A = 1, M = 4, A = 1

2 + 1 + 4 + 1 = 8 इस प्रकार इस व्यक्ति का नामांक 8 बनता है.

नामांक 8 की स्वभावगत विशेषताएँ (Behaviour and Qualities of Namank 8)

नामांक 8 से प्रभावित व्यक्ति का जीवन उथल पुथल से भरा होता है. इनका जीवन परिवर्तनशील होता है. नामांक 8 वाले अंतर्मुखी होते है. अपने कार्यों के प्रति काफी सजग रहते हैं तथा जो भी कार्य करते हैं उसे बहुत शांति के साथ पूर्ण करने का प्रयास करते हैं. नामांक आठ को दिखावा पसंद नही होता यह लोग अपने आप में भी प्रसन्न रह सकते हैं.

नामांक 8 काम के बडे दूरगामी परिणाम होते है साथ ही साथ ये जो कार्य करते है वह ठोस होता है .और जब कार्य पूर्ण हो जाता है तो लोग उस कार्य की सराहना करते है. नामांक 8 वालों की धर्म की विशेष रूचि नहीं होती यह लोग समभाव के साथ चीजों को अपनाते हैं.

नामांक 8 लोग स्वभाव से सेवा भाव करने वाले होते हैं इसके साथ ही साथ इनमें चलाकी का भाव भी निहित रहता है यह अपना काम करना अच्छे से जानते हैं. नामांक आठ वाले मित्र बनाने की इच्छा भी रखते हैं तथा पूरी निष्ठा के साथ मित्रता को निभाते भी हैं.

नामांक आठ वाले जल्द ही निराश भी हो जाते हैं इन्हें किसी बात का श्रेय भी जल्द प्राप्त नहीं होता है. परंतु जब लोग इनकी महत्ता को जान लेते हैं तब इन्हें भरपूर सम्मान प्राप्त होता है.

नामांक आठ वालों का स्वभाव शंकाकुल भी होता है. अपने इसी स्वभाव के कारण यह लोग शोध और खोज जैसे कार्यों को उचित प्रकार कर लेते हैं और उसमें सफलता भी प्राप्त करते हैं.

नामांक 8 वालों के लिए सावधानियां (Warnings for People with Namank  8)

नामांक आठ वालों को अपनी संदेह करने की आदत को कम करने की जरूरत है. इन्हें हमेशा किसी न किसी से शिकायत रहती है. इन्हें अकेलेपन से बचना चाहिए अच्छे मित्र बनाने का प्रयास करें ऎसा करने से आप अपने भीतर का अकेलापन दूर कर सकेंगे. नामांक 8 वालों को संकोची होने से बचना चाहिए तभी यह खुल कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकेंगे. नामांक 8 वाले जल्द ही अपना स्नेह किसी के प्रति व्यक्त नहीं कर पाते इस कारण लोग इन्हे समझने में गलती भी कर देते हैं

नामांक 9 (Impact of Namank 9 on Your Life)

नामांक की गणना अंग्रेजी के अक्षरों को दिये गये अंकों के आधार पर की जाती रही है. नामांक कि गणना के लिए कीरो पद्धति, सेफेरियल पद्धति तथा पाइथागोरस पद्धति का उपयोग किया जाता है, आज भी अंकशास्त्री नामांक की गणना इन्हीं प्राचीन तरीकों से करते आ रहे हैं. नामांक जीवन में आवश्यक बदलाव ला सकते हैं और हमारे जीवन को आशावादी दिशा प्रदान कर सकते है.

अपना नामांक जानने के लिये सर्वप्रथम आप अपना नाम English मे लिखें . जैसे की किसी का नाम रिया सेन है. तो अब इस नाम को अंग्रेजी में Riya Sen लिखें. इसके बाद नीचे दिये गये क्रम से इन Alphabate के नम्बर को लिख कर सभी अंक जोड़ें.

R = 2, I = 1, Y = 1, A = 1.

S = 3, E = 5, N = 5.

अब इन अंकों को जोड़ें = 2 + 1 + 1 + 1 =  5

3 + 5 + 5 = 13

1 + 3 = 4

5 + 4 = 9

कुल योग 9 बनता है, अत: आपका नामांक 9 होगा.

किसी व्यक्ति का नामांक यदि अनुकूल नही है तो अंक ज्योतिष या अंक शास्त्र द्वारा हम नाम में कुछ परिवर्तन करके उस नाम का महत्व एवं प्रभाव और भी अधिक बढा़ सकते हैं. इस प्रकार नामांक उस व्यक्ति के अनुकूल हो सकता है.

नामांक 9 वालों के स्वभावगत गुण (Behaviour and Qualities of Namank 9)

नामांक 9 वाले व्यक्ति में नायक या प्रधान व्यक्ति बनने की चाह बहुत होती है. यह लोग समाज में अपना एक विशिष्ट स्थान प्राप्त करने की चाह रखते हैं. यह लोग जो भी कार्य करें उस पर अपना महत्व व्यक्त अवश्य करते हैं.

नामांक 9 वालों के भीतर साहस भी खूब होता है. यह लोग अपने साहस तथा हिम्मत द्वारा अनेक परेशानियों को दूर करने की चाह रखते हैं. इनकी वाणी भी ओज पूर्ण होती है तथा यह एक कुशल वक्ता भी होते हैं. इनके प्रभाव में आने वाले लोग इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते हैं.

नमांक 9 ओज और प्रभावशाली व्यक्तित्व लिए होता है. यह स्वभाव से बहुत शीघ्र कार्य करने वाले एवं तीव्र होते हैं अपने द्वारा किए गए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने चाह रखते हैं. उच्च-कोटि के कार्य प्रबंधक होते हैं तथा इसी प्रयास में लगे रहते हैं कि जो कार्य हाथ में लें वह शीघ्र समाप्त हो सके.

नामांक नौ वालों में स्पष्ट वक्ता होने का गुण भी होता है. परंतु अपना काम भी निकालना अच्छी तरह से जानते हैं. इन्हें अनुशासन में रहना अच्छा लगता है और दूसरों से भी यह यही अपेक्षा रखते हैं. इनके दुश्मन इन्हें आसानी से परास्त नहीं कर पाते इस कारण इनके दोस्त ही ज्यादा होते हैं.

नामांक 9 वाले अपने उग्र और चंचल व्यवहार के बावजूद यह शिष्ट और मृदुभाषी होते हैं जिस कारण लोग इनसे बहुत प्रभावित होते हैं. स्वतंत्र रुप से जीवन यापन करना एवं स्वयं कार्य-कर्त्ता होना पसंद करते हैं.इनके जीवन का प्रारंभिक काल कुछ कठिनाइयों से भरा होता है परन्तु अंत में ये जातक अपनी सहिष्णुता आत्मविश्वास तथा दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा, मुसीबतों पर विजय प्राप्त करते हैं.

नामांक 9 वालों के लिए सावधानियां (Warnings for People with Namank 9)

नामांक 9 वाले व्यक्ति शीघ्र क्रोधित हो जाते हैं. इनमें सहन शक्ति भी कम होती है आलोचना सहन नही कर पाते

नामांक 9 वालों को खुशामद या चापलूसी से दूर रहना चाहिए इससे इन्हें नुकसान ही हो सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. दूसरों पर रोब जमाने तथा धर्म के प्रति कठोर होते हैं.

Click on your date of birth to find out the business suitable to you, your marriage partner, your lucky stone, your enemies & friends and the colour of car/ two wheeler suitable to you. Make 2025 your Best Year Ever with the help of our extremely useful forecast in hindi. 

1       2     3     4     5     6     7     8     9     10     11

12     13     14     15     16     17     18     19     20     21

22     23     24     25     26     27     28     29     30     31

 

INAUSPICIOUS TIME OF THE WEEK

 DAY  RAHU KAAL  KETU KAAL
 MONDAY  07.30 - 09.00  01.30 - 03.00
 TUESDAY  15.00 - 16.30  12.00 - 13.30
 WEDNESDAY  12.00 - 13.30  10.30 - 12.00
 THURSDAY  13.30 - 15.00  09.30 - 10.30
 FRIDAY  10.30 - 12.00  07.30 - 09.00
 SATURDAY  09.00 - 10.30  06.00 - 07.30
 SUNDAY  16.30 - 18.00  15.00 - 16.30

Travelling to unknown destinations during Ketu Kaal is highly dangerous.
Starting any auspicious work during Rahu Kaal usually leads to unsuccessfulness.

Er. Rameshwar Prasad invites you to the Wonderful World of Numerology

Engineer Rameshwar Prasad

(B.Tech., M.Tech., P.G.D.C.A., P.G.D.M.)

Vaastu International

Style Switcher

Predifined Colors


Layout Mode

Patterns