सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर वास्तु शास्त्र और ब्रह्माण्ड में उपस्थित उर्जाओं का आपस में क्या सम्बन्ध है और यह सम्बन्ध किस तरह से हमारी जिंदगी को प्रभावित करता है? क्या हमारी सृष्टि में उपस्थित उर्जाएं हमें या हमारे घरों को प्रभावित करने की क्षमता रखती हैं? और अगर रखती है तो निश्चित ही हमें इस सम्बन्ध में पर्याप्त उपाय करने चाहिए।
ब्रह्माण्ड में हर चीज़ एक दुसरे से जुडी हुई है। उसका सबसे बड़ा कारण है ब्रह्माण्ड में मौजूद ग्रहों, सितारों, प्राणियों, वस्तुओं के उद्भव का स्त्रोत एक ही होना। उसका सबूत हम अपनी पृथ्वी पर भी देख सकते है जब हमारे गृह से लाखों करोड़ों मील दूर घटने वाली घटनाओं का असर हमारी पृथ्वी पर पड़ता है। हमारे और प्रकृति के बीच के इस सम्बन्ध को कॉस्मिक केमेस्ट्री (Cosmic Chemistry) नामक विज्ञान की एक नयी शाखा के जरिये समझा जा सकता है। 1950 में वैज्ञानिक जियोजारजी जिऑरडी ने कॉस्मिक केमेस्ट्री के विज्ञान को अस्तित्व में लाने का काम किया था। जियोजारजी जिऑरडी ने वैज्ञानिक आधारों पर अनंत प्रयोगों के जरिये यह सिद्ध किया था कि पूरा ब्रह्माण्ड एक ही शरीर की तरह कार्य करता है।
जिस तरह से हम देखते है कि हमारे शरीर का कोई एक हिस्सा बीमार पड़ता है तो उसका प्रभाव शरीर के अन्य हिस्सों में भी महसूस किया जा सकता है। जैसे कि अगर हमारा सिरदर्द कर रहा हो तो ऐसे में हमारा पूरा शरीर बैचेनी महसूस करेगा। हमारे शरीर का हर अंग देखने में भले ही अलग-अलग हो लेकिन ये सभी अंग एक ही इकाई यानि कि शरीर का ही एक हिस्सा है।
इसी तरह से कॉस्मिक केमेस्ट्री के अनुसार पूरा जगत एक ही शरीर है। इसलिए कोई तारा कितनी ही दूर क्यों न हो, उसमे आये किसी भी प्रकार के परिवर्तन का असर हमारे गृह पर भी देखने को मिलेगा, चाहे उसकी मात्रा बहुत कम हो या बहुत ज्यादा, लेकिन निश्चित तौर पर ब्रह्माण्ड में हो रही गतिविधियां निरंतर हमें अदृश्य रूप से प्रभावित कर रही है। इसी कारण से हम देखते है की सूरज जब ज्यादा उदीप्त होता है तो हमारे खून की धाराएँ बदल जाती है। इस सम्बन्ध में जापानी चिकित्सक तोमोतो ने काफी काम किया है और सूरज पर होने वाली घटनाएँ किस प्रकार से हमारे शरीर में बह रहे खून की संरचना में बदलाव लाती है इस बारे में जानकारी दी है।
सौर मण्डल का सबसे रोमांचकारी रहस्य है - इस सौर प्रणाली के जनक सूर्य को जानना।
यूँ तो सूर्य आकाश गंगा की एक वर्तुल भुजा पर अपने ग्रहों के साथ आकाशगंगा के केंद्र का चक्कर लगाने वाला मध्य क्रम का एक तारा है, पर इतने व्यापक स्तर पर न जाते हुए हम सूर्य के खगोल भौतिकीय (astro-physical), खगोलीय (astronomical) और ब्रह्माण्ड विज्ञानीय (cosmological) रहस्य जितने भी हम जान सके हैं उनसे सूर्य के प्रति हमारी उत्कंठा और कौतूहल और बढ़ता ही जाता है।
और तब हम सहसा सूर्य के आध्यात्मिक रहस्य के प्रति उन्मुख हो जाते हैं, जिसकी कुछ झलक हमें गायत्री मंत्र में मिलती है। गायत्री मंत्र की त्रिकाल - प्रातःकालीन, मध्याह्नकालीन और संध्याकालीन उपासना हमे सूर्य की सृजन (Creation), पालन (Preservation) और संहार (Destruction) की तीन प्रकार की शक्तियों का बोध कराती है।
सूर्य भौतिक, मानसिक, आत्मिक शक्ति का स्रोत होने से उपासना योग्य रहा है। स्वयं श्री राम ने भी सूर्य उपासना की है।
आज हम जानते हैं कि सूर्य में हाइड्रोजन हीलियम के संलयन से निरन्तर अपरिमित सौर ऊर्जा उत्सर्जित होती रहती है जो सौर लपटों सिलर फ्लेयर्स और कोरोनॉल मास एजेक्शन CME के रूप में दिखाई देती है, जिसका कुछ भाग चुम्बकीय तूफान सोलर विंड के रूप में समस्त सौर मंडल में निरन्तर फैलता रहता है। हमारी पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र, इस चुम्बकीय तूफान से पृथ्वी की रक्षा करता है।
सूर्य की इस प्रचण्ड ऊर्जा में घटबढ़ से पृथ्वी पर संचार प्रणाली, जलवायु, कृषिकार्य, स्वास्थ्य, सुरक्षा इत्यादि पर गहरा प्रभाव पड़ता है। सूर्य की इस सक्रियता मे वृद्धि और कमी का एक 11 वर्षीय चक्र है जो बृहस्पति ग्रह की सूर्य की 11 वर्षीय परिक्रमा चक्र से जुड़ा हुआ है।
रूसी भौतिकविद एलेक्सजेंडर चीजेवस्की ने इस 11 वर्षीय चक्र का सम्बन्ध पृथ्वी पर प्राकृतिक प्रकोप जैसे सूखा, अतिवृष्टि, बाढ़, संक्रामक रोग, राजनीतिक क्रांतियों के इतिहास से जोड़ा है। जिससे सूर्य की सक्रियता के सम्बन्ध में भारतीय चिन्तन की पुष्टि होती है कि सूर्य ही इस पृथ्वी पर सृजन, पोषण और संहार की शक्ति है। इसलिए इसी सौर शक्ति की गायत्री रूप में उपासना की गई है।
अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर इस चक्र का निरन्तर अध्ययन किया जा रहा है जिससे सूर्य की संरचना की और इसके ग्रहों पर प्रभाव की नई जानकारी मिलती है।
सूर्य पर बहुत कुछ लिखा जा सकता है पर अभी इतना ही कहना पर्याप्त है कि सौर मंडल का सबसे दिलचस्प रहस्य तो स्वयं सूर्य ही है, जिसे जान लेने पर हम सृष्टि, स्थिति, विनाश की, भूत, वर्तमान, भविष्य की, आधिभौतिक, आधिदैविक और आध्यात्मिक सृष्टि के रहस्य को समझने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
हम तीन बड़े उदाहरणों से यह समझ सकते है कि किस प्रकार पूरा जगत एक दुसरे से न सिर्फ जुड़ा हुआ है बल्कि एक दुसरे को प्रभावित भी कर रहा है –
1. पिछली शताब्दी में रूस के चीजेवस्की नामक वैज्ञानिक ने एक बहुत ही मूल्यवान खोज की। यह खोज सूरज पर होने वाली घटनाओं के पृथ्वी पर पड़ने वाले असर से सम्बंधित थी। रुसी वैज्ञानिक चीजेवस्की के अध्ययन की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की उन्होंने सूर्य और पृथ्वी के बीच संबंधों का पता लगाने के लिए सात सौ वर्षों के लम्बे इतिहास का अध्ययन किया। 1920 में उन्होंने अपनी खोज में पाया की सूरज पर हर ग्यारह वर्षो में पीरियोडीकली बहुत बड़े विस्फोट होते है। चीजेवस्की ने सूरज पर हर ग्यारह वर्षों में होने वाले विस्फोटों और पृथ्वी पर पड़ने वाले उसके असर का एक गहरा सम्बन्ध ढूँढा। उसने पाया की जब-जब भी सूरज पर बड़े विस्फोट होते है, तब-तब पृथ्वी पर युद्ध और क्रांतियों की घटनाएँ घटित होती है। चीजेवस्की ने पृथ्वी पर होने वाली महामारियों का सम्बन्ध भी सूरज पर होने वाली घटनाओं के साथ स्थापित किया। चीजेवस्की की इस खोज ने यह साबित किया कि सूर्य हमें केवल जीवन ही नहीं देता बल्कि हमारे जीवन को बहुत बड़े स्तर पर प्रभावित भी करता है।
2. दूसरा उदाहरण हम लेते है सूर्यग्रहण का। ऐसा देखा गया है कि जब सूर्य ग्रहण होता है तब बड़े ही आश्चर्यजनक रूप से जानवर भयभीत हो जाते हैं। जानवर इस दौरान उनमे व्याप्त भय के चलते अजीब व्यव्हार करने लग जाते हैं। सूर्य ग्रहण के दौरान जानवरों के व्यव्हार में आने वाले बदलाव पर आधिकारिक तौर पर सबसे पहले 1544 में दस्तावेजीकरण हुआ। इस दौरान यह पाया गया कि जब सूर्य का ग्रहण हुआ तब जंगल में पक्षियों ने गीत गाना या चहचहाना बंद कर दिया। यह आज भी देखा जा सकता है की सूर्य ग्रहण के दौरान पक्षी भय के चलते एकदम शांत हो जाते है। कुछ ऐसा ही व्यव्हार बंदरो में भी देखने को मिलता है जो कि साधारणतया निरंतर शौरगुल और उछल-कूद में व्यस्त रहते है, वो भी सूर्यग्रहण के दौरान शांत हो जाते हैं। वर्ष 1994 की बात है जब मेक्सिको में सूर्य ग्रहण के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया की स्पाइडर्स की एक प्रजाति colonial orb-weaving spiders ने सूर्य ग्रहण के एक मिनट के भीतर ही अपने बुने हुए जाल हटा लिए। ये सभी घटनाएँ दो चीजें साबित करती हैं - पहली कि निश्चित ही हमारे गृह से 14 करोड़ 92 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थित सूर्य पृथ्वी पर मौजूद प्राणियों पर असर डालता है। दूसरी बात कि इस असर के प्रति जानवर हमसे ज्यादा संवेदनशील है और हमारी इसी असंवेदनशीलता के चलते हमें इन प्राकृतिक शक्तियों के प्रभाव का आभास नहीं होता है।
3. तीसरें उदाहरण में भी हम देखंगे की सृष्टि और हमारे बीच में एक सम्बन्ध है जो हमें हर वक्त प्रभावित करता है। अगर हम इससे प्रभावित होंगे तो निश्चित ही हमारे द्वारा बनायीं हुई चीज़े भी इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकती और हमारे घर और अन्य भवन भी इसके अपवाद नहीं है।
बहुत समय पहले पैरासेलीसीस नाम का एक व्यक्ति हुआ था। उसने एक मान्यता दी थी, आदमी के बीमार पड़ने और नक्षत्रो के सम्बन्ध में। उसने अपने शोध में यह साबित किया की एक आदमी तभी बीमार पड़ता है जब उसके और उसके जन्म के साथ हुए नक्षत्रों के बीच का तारतम्य टूट जाता है। इसी सम्बन्ध में इतिहास में आज तक हुए सबसे मूल्यवान व्यक्तियों में से एक यूनान के पाईथागोरस ने ‘प्लेनेटरी हार्मोनी’ से सम्बंधित एक बहुत कीमती दर्शन को जन्म दिया।
पाईथागोरस ने बताया की प्रत्येक नक्षत्र या ग्रह जब अंतरिक्ष में गति करता है तो उसके कारण एक विशेष ध्वनि पैदा होती है। ये ध्वनि प्रत्येक नक्षत्र के साथ बदलती रहती है यानि कि सभी नक्षत्रों की अपनी एक व्यक्तिगत ध्वनि होती है। एक बच्चे के जन्म लेते समय इन नक्षत्रों की संगीत या ध्वनि की जो अवस्था होती है वही उस बच्चे के संवेदनशील चित पर हमेशा के लिए अंकित हो जाती है। वही उसे जीवन भर स्वस्थ रखती है। लेकिन जब उसका सामंजस्य उस संगीत व्यवस्था के साथ टूट जाता है जो की उसके जन्म के वक्त थी तो वह व्यक्ति अस्वस्थ हो जाता है।
आयुर्वेद में, ज्योतिष, स्वास्थ्य और चिकित्सा जुड़े हुए शब्द हैं। जीवन का विज्ञान ही आयुर्वेद है। ज्योतिष का अर्थ है, गंतव्य का ज्ञान। अर्थात जीवन में व्यक्ति का स्वभाव, उसके जन्म से मृत्यु तक कितना और किस तरह और किस विधि परिवर्तित होगा। ग्रह इसके साक्षी है, जो समय की गणना के लिए धडी की तरह एक माध्यम हैं। यदि अलबर्ट आइस्ताइन एक बैंक में कार्य करते तो वह, उनके गंतव्य को न ले जाता। शरीर एक साधन या कार है, और मन उसका साधक, या ड्राइवर। ड्राइवर को जब अपने गंतव्य का ज्ञान न होगा, तब वह कहाँ जा सकता है। यही ज्ञान ही ज्योतिष है। स्वास्थ्य, गाड़ी चलाने या गाड़ी में स्थिर बैठ कर या स्वयं या मन या ड्राइवर को स्थिर करने की क्रिया है। यदि ड्राइवर, स्थिर नहीं रहेगा तो, गाड़ी चला पाना मुश्किल होगा। चिकित्सा, आपातकालीन दुर्घटना की व्यवस्था है, जो तभी होती है, जब मन या ड्राइवर को न तो गंतव्य का पता हो, और न ही गाड़ी में स्थिर रहना ही। मृत्यु ही वह अंतिम दवा है, जब व्यक्ति को नव जीवन मिलना आवश्यक हो, और चिकत्सा, असफल हो जाय।
जगत एक जीवंत शरीर है, आर्गेनिक यूनिटी है। उसमें कुछ भी अलग-अलग नहीं है; सब संयुक्त है। दूर से दूर जो है वह भी निकट से निकट से जुड़ा है; अजुड़ा कुछ भी नहीं है। इसलिए कोई इस भ्रांति में न रहे कि वह आइसोलेटेड आइलैंड है। कोई इस भ्रांति में न रहे कि कोई एक द्वीप है छोटा सा अलग-थलग। नहीं, कोई अलग-थलग नहीं है, सब संयुक्त है। और हम पूरे समय एक-दूसरे को प्रभावित कर रहे हैं और एक-दूसरे से प्रभावित हो रहे हैं। सड़क पर पड़ा हुआ पत्थर भी, जब आप उसके पास से गुजरते हैं तो आपकी तरफ अपनी किरणें फेंक रहा है। फूल भी फेंक रहा है। और आप भी ऐसे ही नहीं गुजर रहे हैं, आप भी अपनी किरणें फेंक रहे हैं।
चांद त्तारों से हम प्रभावित होते हैं। ज्योतिष का दूसरा और गहरा खयाल है कि चांद त्तारे भी हमसे प्रभावित होते हैं। क्योंकि प्रभाव कभी भी एकतरफा नहीं होता। जब कभी बुद्ध जैसा आदमी जमीन पर पैदा होता है तो चांद यह न सोचे कि चांद पर उनकी, बुद्ध की, वजह से कोई तूफान नहीं उठते, कि बुद्ध की वजह से चांद पर कोई तूफान शांत नहीं होते! अगर सूरज पर धब्बे आते हैं और सूरज पर अगर तूफान उठते हैं और जमीन पर बीमारियां फैल जाती हैं, तो जब जमीन पर बुद्ध जैसे व्यक्ति पैदा होते हैं और शांति की धारा बहती है और ध्यान का गहन रूप पृथ्वी पर पैदा होता है तो सूरज पर भी तूफान फैलने में कठिनाई होती है। सब संयुक्त है! एक छोटा सा घास का तिनका भी सूरज को प्रभावित करता है और सूरज भी घास के तिनके को प्रभावित करता है। न तो घास का तिनका इतना छोटा है कि सूरज कहे कि तेरी हम फिक्र नहीं करते और न सूरज इतना बड़ा है कि यह कह सके कि घास का तिनका मेरे लिए क्या कर सकता है। जीवन संयुक्त है! यहां छोटा-बड़ा कोई भी नहीं है, एक आर्गेनिक यूनिटी है--एकात्म है।
इन सबसे एक बात साफ़ हो जाती है कि न सिर्फ इस संसार में घटने वाली हर घटना का सीधा सम्बन्ध इस जगत की उर्जाओं से होता है बल्कि यह बात भी स्पष्ट होती है कि सृष्टि एक व्यवस्थित और लयबद्ध रूप में कार्य करती है। मानव का कार्य इसी व्यवस्था और लयबद्धता को बनाये रखना है। इस सम्बन्ध में दुनिया में सदियों से काम होता आ रहा है। हालाँकि हिंदुस्तान प्राचीनकाल से ही सृष्टि और मानव के बीच में व्याप्त सम्बन्ध को लेकर शोध करने में अग्रणी रहा है। हिंदुस्तान की धरती ने इसी क्रम में कई दर्शन, ग्रंथो और विज्ञान को जन्म दिया है - जैसे कि ज्योतिष शास्त्र, योग और वास्तु शास्त्र इत्यादि।
वास्तु शास्त्र पर जिन ऋषि मुनियों ने गहन मंथन किया था उन्होंने किसी भी भवन विशेष में मौजूद सूक्ष्म उर्जाओं का सम्बन्ध ब्रह्माण्ड के साथ खोजा था। उन्होंने पाया कि मानव की चेतना ब्रह्माण्ड की चेतना का ही एक सूक्ष्म और अदृश्य स्वरुप है। एक भवन मनुष्य की उसी चेतना का विस्तारित और दृश्य स्वरुप है। जब भी भवन में किसी प्रकार की नकारात्मक उर्जा विद्यमान होती है तो वो सीधे हमारे अवचेतन को प्रभावित करती है और यही अवचेतन मस्तिष्क हमारे भविष्य का निर्माण करता है। अतः ये आवश्यक हो जाता है कि किसी भी भवन का निर्माण नैसर्गिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए वास्तु के नियमों के अनुसार ही किया जाए जिससे कि प्रगति और सुखी जीवन का मार्ग प्रशस्त हो।
FOR VASTU SHASTRA IN HINDI CLICK HERE
FOR 45 DEVTAS OF VASTU PURUSHA MANDALA IN HINDI CLICK HERE
FOR 16 VASTU ZONES IN HINDI CLICK HERE
FOR FIVE ELEMENTS OF VASTU IN HINDI CLICK HERE
FOR AYADI VASTU IN HINDI CLICK HERE
FOR GEOPATHIC STRESS VASTU IN HINDI CLICK HERE
FOR VASTU AND COSMIC ENERGY IN HINDI CLICK HERE
FOR VASTU TIPS IN HINDI - CLICK HERE
VASTU TIPS FOR PAINTINGS - CLICK HERE
VASTU TIPS FOR CLOCK IN HINDI - CLICK HERE
VASTU TIPS FOR REMOVING NEGATIVE ENERGY IN HINDI - CLICK HERE
VASTU TIPS FOR POSITIVE ENERGY IN HINDI - CLICK HERE
VASTU TIPS FOR CAREER IN HINDI - CLICK HERE
VASTU TIPS FOR MONEY IN HINDI - CLICK HERE
VASTU TIPS FOR HAPPY MARRIED LIFE IN HINDI - CLICK HERE
VASTU TIPS FOR PLOTS IN HINDI - CLICK HERE
FOR VASTU TIPS ON BEDROOM IN HINDI - CLICK HERE
FOR AROMA VASTU TIPS - CLICK HERE
Engineer Rameshwar Prasad(B.Tech., M.Tech., P.G.D.C.A., P.G.D.M.) Vaastu International
|